सकरन पुलिस ने स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”

सीतापुर। सकरन के विद्यालय में पुलिस ने अध्यनरत बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराया। बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र सकरन के अंतर्गत डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज सकरन में बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान महिला आरक्षी फरहानाज, संगम जादौन्, प्रियंका व कुसुम निषाद ने उपस्थित बालिकाओं को बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न महत्त्वपूर्ण नम्बर को जारी किया गया है, आपातकालीन परिस्थितियों में इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। महिला अपराध को रोकना व सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का कर्तव्य है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। किसी भी संकट के समय सही मदद प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर एसओ सकरन कृष्ण कुमार, एसएसआई आरएन द्विवेदी व आरक्षी विशाल तोमर, आरक्षी कपिल चौधरी उपस्थित रहे।

क्षेत्र में बेहतर पोलिसिंग सेवा प्रदान करना हमारा दायित्व है। किसी भी आपात स्थिति में 24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर, थाने का सीयूजी नम्बर, पर्सनल नम्बर पर सम्पर्क कर समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जा सकता है। रास्ते मे आते जाते समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल दिए गए नम्बरों पर सूचित करें, सकरन पुलिस 24 घण्टे सेवा में तत्पर है- एसओ सकरन कृष्ण कुमार।

हेल्पलाइन नम्बर से कराया अवगत

1076: मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
1090: महिला सुरक्षा हेल्पलाइन
181: महिला हेल्पलाइन
112: आपातकालीन सेवा
102: जननी सुरक्षा एम्बुलेंस सेवा
108: जीवनरक्षक एम्बुलेंस सेवा
1098: बाल हेल्पलाइन
101: अग्निशमन सेवा
1930: साइबर अपराध हेल्पलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *