देशी शराब ठेके के 14 पेटियों साथ सेल्समैन गिरफ्तार

जखा देशी शराब ठेके के सेल्स मैन ने 22 शराब पेटी पार कर दिखाई चोरी,
कुठौंद जालौन, सिरसा कलार थानां के जखा देशी शराब ठेके के सेल्समैन ने खुद देशी शराब की 22पेटियां चोरी करली।
और ठेके मालिक को चोरी की सूचना दी थी।मालिक द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था आज पुलिस ने सेल्समैन को पेटियों व तमंचा संग गिरफ्तार किया।
बता दे कि देशी शराब ठीक जखा के सेल्समैन उम्मेद सिंह उर्फ भूरे पाल उम्र 28 वर्ष जो देशी शराब ठेके में खुद सेल्समैन था।
जिसने 24 सितम्बर को ठेके से 22 अदद देशी शराब की पेटया चोरी कर ले गया था।
और अपने मालिक शैलेन्द्र ग्राम गढर कोतवाली उरई को 22 पेटी शराब चोरी की सूचना दे दी थी।
तभी 24 सितंबर को रात में ही ठेके मालिक शैलेन्द्र ने थानां आकर अज्ञात में 22 पेटियों की चोरी दर्ज कराई थी।
तभी से पुलिस ने खोज बीन चालू कर दी
तभी 25 सितंबर को मुखविर
ने थानां इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह को सूचना दी कि अभियुक्त जरगाव के पास है
तभी इंस्पेक्टर द्वारा मै हमराहियों के साथ पहुचे तो खोडन चौराहे से 1 किलोमीटर दूर जरगाव के पास सेल्समैन उम्मेद सिंह को पेटियों संग पुलिस ने गिरफ्तार किया 22 में 14 पेटी बरामद हुई साथ मे देशी तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किया
इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह का कहना है कि सेल्समैन के पास से 14 पेटी बरामद हुई बकाया उसनेने बताया है कि 8 पेटी बेंच ली जिसके खिलाफ ठेके से सरकारी शराब चोरी व आर्म्स एक्ट में कार्यवाही हुई।