उत्तर प्रदेशसीतापुर
डीएम व एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन

आए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना मानपुर में फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर इनका त्वरित, न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। राजस्व विवादों के शांतिपूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित कराया जाये। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर के साथ अन्य सम्बंधित अभिलेखों का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये, वह स्पष्ट होना चाहिये तथा जिस टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया है, उस टीम का विवरण तथा निस्तारण का पूर्ण विवरण रजिस्टर में अंकित होना चाहिये। शिकायतकर्ता द्वारा मकान में कब्जा न देने के कारण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों को बुलाकर मौके पर ही शिकायत का निस्तारण किया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने आगामी शिवरात्री के दृष्टिगत समय से संबंधित को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों भ्रमण कर लें, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।