समाजवादी शिक्षक सभा गौरा विधानसभा का हुआ गठन

समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। समाजवादी शिक्षक सभा की गौरा विधानसभा कार्यकारिणी का गठन पूर्ण कर लिया गया है। समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष विपिन चंद्र वर्मा ने बताया कि अब तक गोंडा जनपद की दो विधानसभाओं का गठन हो चुका है। इसके पूर्व मेहनौन विधानसभा डॉक्टर शकील अहमद के नेतृत्व में गठित हो चुकी है। अभी कटरा, तरबगंज, मनकापुर, गोंडा सदर और कर्नलगंज में विधानसभा कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। नवनियुक्त गौरा विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि कार्यकारिणी गठन के बाद कार्यकारिणी अनुमोदन की प्रक्रिया भी पूर्ण करा ली गई है। शीघ्र ही मनोनयन पत्र का वितरण कार्यक्रम एवं जनचौपाल आयोजित होगी। गौरा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा डॉक्टर महेश यादव सहित पांच समाजवादी शिक्षक साथियों को विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। डॉक्टर परवेज अहमद खान को महासचिव एवं डॉक्टर शिव शंकर यादव को विधानसभा प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुजीबुल्लाह संभालेंगे। राम किशुन निषाद सहित सात समाजवादी साथियों को विधानसभा सचिव का पदभार दिया गया है। डॉ० एजाज अहमद, डॉ० दिनेश वर्मा, लक्ष्मण यादव, रहमत अली एवं तकसीम मास्टर सदस्य बनाए गए हैं। समाजवादी शिक्षक सभा की जिला महासचिव डॉक्टर चमन कौर ने कहा हमारा लक्ष्य शीघ्र ही विधानसभाओं के गठन का है। जिला कार्यकारिणी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा शेष पांच विधानसभाओं के गठन हेतु जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। जिलाध्यक्ष लगातार लोगों के सम्पर्क में हैं, लोग समाजवादी शिक्षक-सभा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जिलाध्यक्ष विपिन चन्द्र वर्मा से सम्पर्क भी कर रहे हैं।