समर्पण एक संस्था ने 1111 कंबल वितरण किये
बरेली । समर्पण एक प्रयास रजि. संस्था के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल द्वारा विगत 5 वर्षों की तरफ जिला अस्पताल मे भर्ती मरीजों को 1111 कंबलों के अलावा टोपी, मफलर एवं मौजों और भोजन का वितरण किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस पी सिटी मानुष पारीख एवं रोटेरी डिस्ट्रिक गवर्नर 25-26 राजेन विधार्थी ने कम्बल वितरण का शुभारंभ किया । एस पी सिटी मानुष पारीख ने कहा की समर्पण एक प्रयास द्वारा वास्तव मे भीषण सर्दी मे ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल देकर उन लोगो को ठंड से राहत देने का कार्य किया है उनका समर्पण और प्रयास बेमिसाल है।
संस्था के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया की संस्था विगत 8 वर्षों से प्रतिदिन जिला अस्पताल बरेली में भोजन वितरण करती आ रही है साथ ही हर वर्ष कम्वलों का वितरण किया जाता है। आगे भी समाजसेवियों के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण का कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम मे रवि प्रकाश अग्रवाल, किशोर कटरु, अश्वनी ओबराय, विष्णु अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल,रोहित राकेश, मधु गुप्ता,आराधना अग्रवाल कंचन अग्रवाल, रजनी पांडेय,सुभाष अग्रवाल, सुरेंद्र लाला,संजय सिंघल, चंद्र प्रकाश एवं अमन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।