उत्तर प्रदेशलखनऊ

संजय मिश्र और शिव कुमार पाण्डेय ने सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन चुनाव मे दर्ज की बड़ी जीत

लखनऊ। सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, लखनऊ के सत्र 2025-26 की कार्यकारिणी हेतु दिनांक 25 अप्रैल को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद 26 अप्रैल की देर शाम को मतगणना का सम्पन्न हो गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता संजय मिश्र, और महामंत्री पद पर अधिवक्ता शिव कुमार पाण्डेय ने धमाकेदार जीत दर्ज की है।
मीराबाई मार्ग स्थिति राज्य कर भवन के सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन रूम मे कल देर शाम तक मतगणना का कार्य चलता रहा जिसके बाद एल्डर कॉमेटी द्वारा परिणाम घोषित किया गया। सत्र 2025-26 हेतु घोषित हुए अन्य परिणाम मे वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार अवस्थी, उपाध्यक्ष (मध्य) आनंद अवस्थी एवं संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) दीपक कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है।
इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर अनुराग बाजपेई, सुमित वर्मा, अर्जुन शुक्ला, वरिष्ट कार्यकारिणी पद पर क्रमशः नित्यानंद पाण्डेय, बालकृष्ण चौधरी, अनुपम त्रिवेदी, शिव चरित्र तिवारी, विनोद कुमार शुक्ला, मुकेश गौड़ । कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु अखिलेश श्रीवास्तव, अरविंद तिवारी, लखन लाल, प्रशान्त शर्मा, गणेश श्रीवास्तव, सुबोध मलहोत्रा ने जीत प्राप्त की है।
परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थक देर रात तक मिठाइयां बांटते और जश्न मानते नजर आयें। इस मौके पर नवनिर्वाचित महामंत्री शिव कुमार पाण्डेय ने कहा कि “यह जीत मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं वादा करता हूं कि अधिवक्ताओं के हित में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। साथ ही, सभी वरिष्ठजनों, अनुजों और मित्रों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।” नवनिर्वाचित महामंत्री ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एल्डर कॉमेटी एवं उनके सहयोगियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button