संजीव खन्ना बने सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

शिवकुमार पांडे गुरुजी / बीन्यूज हिंदी दैनिक
दिल्ली_(तहसील तरबगंज रिपोर्टर)
माननीय न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण किया । संजीव खन्ना एक भारतीय विधिवेत्ता है। वह राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन संरक्षक और नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के वास्तविक कुलपति हैं।
उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है। माननीय संजीव खन्ना का जन्म 14 में 1960 को हुआ था और वह 6 महीने से अधिक कार्य की सेवा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में देंगे । और 65 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद में वह 13 में 2025 को रिटायर हो जाएंगे । ये मान0 डी वाई चंद्रचूड का रिटायरमेंट 13 नवम्बर को होना था परंतु कुछ छुट्टियां पड़ जाने के कारण उनको 3 दिन पहले ही रिटायर्मेंट कर दिया गया और उन्होंने अंतिम फैसला कोर्ट में सुनाते हुए हाथ जोड़कर लोगों से क्षमा मांगी थी अगर कोई गलती हुई होगी तो क्षमा करना । और नए होने वाले चीफ जस्टिस के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए उम्मीद किया कि न्याय की सतत व्यवस्था भरपूर ऊर्जा के साथ होती रहेगी ।