उत्तर प्रदेशसीतापुर

धूमधाम से मनाया गया संत रविदास जन्मोत्सव समारोह

आकर्षण का केन्द्र रही महापुरुषों की झांकियां

रिपोर्ट -सनोज मिश्रा

सिधौली/सीतापुर। सामाजिक सद्भाव के मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत संत रविदास की जयंती नगर सिधौली में शनिवार को परंपरागत तरीके से बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा कस्बा के महमूदाबाद चौराहा पर स्थित पंचायती रविदास मंदिर से निकाली गई| शोभा यात्रा में संत रविदास के जीवन पर आधारित तरह-तरह की झांकियों में बैठे संत रविदास के साथ ही गुरुनानक देव, संत कबीर, डॉ. अम्बेडकर, तथागत गौतम बुद्ध आदि महापुरुषों से संबंधित मनमोहक झाकियां लोगों का आकर्षण का केंद्र रही| झांकियों के साथ बैंडबाजे, ढोल नगाढ़े की धुन पर नन्हें-मुन्ने बच्चे, नौ जवान, महिलाएं आदि भजन, गीत और रविदास जी के जयकारे लगाते हुए कह रहे थे लोना माता की जय, करमा माता की जय, मन चंगा तो कठोती में गंगा आदि जयकारों से पूरा वातावरण गुंजाएमान हो रहा था| शोभा यात्रा में हरदोइया, बनियानी, बिशुनदासपुर, बौनाभारी, सीतारसोई, रघुराजपुर, उनई, सोनारी, खरवलिया, बहादुरपुर, खालेगढ़ी, रामपुर टड़वा, रमनगरा, नरायनपुर, भुचकैली, जुधौरा, दुर्गापुर, मानपारा, सीरगंज, अलहइयापुर आदि गांवों से भव्य व दिव्य झांकिया सम्मिलित हुई । क्षेत्र के विभिन्न दूर-दराज दर्जनों गांवों से रविदास के अनुयायी प्रात:काल से ही ट्रैक्टर ट्रालियों, मोटर साइकिल और साइकिलों से भारी संख्या में आने लगे थे| दोपहर में भारी जन सैलाब के साथ हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष, बौद्ध भिक्षु, कबीरपंथी व रविदास पंथी बड़े उत्साह के साथ इक्ट्ठे हुए| तत्पश्चात रविदास मंदिर महमूदाबाद चौराहे से शोभा यात्रा पंचायती रविदास मंदिर से शुरु होकर तहसील चौराहा, बस स्टाप, पड़ाव मैदान, विसवॉ चौराहा, डाक बगला और तहसील रोड होते हुए पुनः रविदास मंदिर पहुंच कर जनसभा के रूप में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया| अनुयायियों ने कहा कि संत रविदास ने मानव को शिक्षित व कर्मयोद्धा बनने की नसीहत दी है जो आज के दौर में प्रासांगिक है, जिससे आज भी हम उनके मार्ग पर चलकर मानव कल्याण की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे कर्मयोगी व दूरदृष्टा को शत शत नमन वन्दन है। संत रविदास की प्रतिमा पर अुनयायियों ने फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन समर्पित किया। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से विधायक मनीष रावत ,चेयरमैन गंगाराम राजपूत,पुष्पेन्द्र पासी,एडवोकेट राम पाल भार्गव, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शिल्पी गौतम, प्रधान बुद्ध प्रकाश, इंजी० राम चन्द्र गौतम, राजकुमार, गुरुदीन गौतम, हर्ष कुमार रषिक, वरिष्ठ अधिवक्ता हेमनाथ गौतम, एड राम पाल भार्गव, इंजी रामकुमार, डाॅ रवि कुमार, प्रधान पंकज कुमार गौतम, प्रधान महेंद्र कुमार, सुरेश चौधरी, राजेश सिद्धार्थ, कमलेश कुमार, उजागर लाल गौतम,बीरेंद्र कुमार मधुकर, अवनीश चौधरी,जिला पंचायत सदस्य कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button