समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर धूम धाम से मनाई गई संत रविदास जयंती

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर जिला /महानगर के संयोजन संत रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन करते हुए याद किया गया महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा संत रविदास जी एक विद्वान संत और समाज सुधारक थे उनका जन्म प्रत्येक वर्ष 12 फरवरी माघ माह के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है संत रविदास जी समाज सुधारक माने जाते थे उन्होंने समाज मे फैले विभिन्न बुराइयों को खत्म करने का काम किया उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से जाति पाती ऊंच नीच का भेदभाव मिटाते हुए समाज को अच्छा संदेश दिया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, दान बहादुर सिंह, डॉ घनश्याम यादव, वीरेंद्र गौतम,अरौनी पासवान, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, रोली यादव, रितेश यादव, राम बख्श यादव, सूर्यभान यादव, जगन्नाथ यादव, ऋतुराज सिंह, सुनील तिवारी,महमूद खान, अनस खान, अभय द्विवेदी, आदि लोग मौजूद रहे l