प्रयागराज
नवरात्र में कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा-सरदार पतविंदर सिंह
पाॅव पूजन कर किया बेटी बचाओ का आह्वान
नैनी प्रयागराज /नैनी के विभिन्न मोहल्ले में कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या से देश में बिगड़ते संतुलन से चिंतित होकर नवरात्र उत्सव पर गांव,शहर सहित दूरदराज इलाकों में अपने अल्पसंख्यक समाज के सहयोगियों के साथ पहुंचकर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक रीति-रिवाजों से समाज में कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील करते कई दिनों से अपनी दिनचर्या बनाए हुए हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने समाज को जागरूक कर इस अपराध को रोकने का फैसला किया है इसके लिए कन्या पाव पूजन,दीवार लेखन से वातावरण को सुसज्जित कर रहे हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने जगह-जगह चौपाल लगाकर कहा कि किलकारी अपने आंगन में भी गुंजनी चाहिए दुर्गा अष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन के लिए लड़कियां ढूंढने से पहले अपने आंगन में देखें कि क्या यहां किसी बेटी की किलकारी सुनाई देती है नारीतत्व बहुत बड़ा गौरव ,कोई अभिशाप नहीं है कन्याओं की घटती संख्या गहरी चिंता का विषय है समाज अपने दृष्टिकोण को बदले और भ्रूण जांच जैसी अप्राकृतिक चीजों से बचें l
एजाजुद्दीन ने कहा कि अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है को ध्यान रखकर शुरुआत खुद से अपने आप से करें नारी सम्मान व नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बहनें,बेटियां,बहुएं शिक्षा व युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बनेl कन्याएं दो परिवारों को यशस्वी बना सकती हैं आत्मा कल्याण की दृष्टि मे तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा भी जाता है कन्या ही देश का भविष्य है यह संस्कारवान और सद्गुणों से नए युग का अभ्युदय होगा नैनी के मोहल्ले में कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम में सरदार पतविंदर सिंह,एजाजुद्दीन,दलजीत कौर,हरमनजी सिंह,अमीत,आदि स्वयंसेवक रहेl