‘मन की बात’ के 120वा संस्करण से प्रेरणादायक संदेश प्राप्त हुआ-सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ 120वा संस्करण के प्रसारण से प्रधानमंत्री का कुशल मार्गदर्शन,प्रेरणादायक संदेश प्राप्त हुआ।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही योग वैश्विक स्तर पर विख्यात हुआ है वर्ष-2025 के योग दिवस की थीम ‘Yoga for One Earth One Health’ प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि की परिचायक है। आइए, प्रधानमंत्री के इस संदेश को आत्मसात कर अपने दिनचर्या में योग को अवश्य अपनाएं और एक स्वस्थ,समर्थ व ऊर्जावान समाज के निर्माण में सहभागी बनें।इस संस्करण में प्रधानमंत्री ने textile waste,जल संरक्षण,आयुर्वेद,योग एवं विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर हम सबका मार्गदर्शन किया।
योग भारतीय संस्कृति की एक अनमोल विरासत है, जिसे अपनाकर हम न केवल स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि विश्व-कल्याण में भी योगदान दे सकते हैं।