उत्तर प्रदेशप्रयागराज
नई-दिल्ली से आई मातृशक्तियों का सरदार पतविंदर सिंह ने स्वागत- वंदन-अभिनंदन किया।

व्यवस्था अद्भुत और अकल्पनीय
नैनी प्रयागराज/महाकुंभ 2025 संपन्न होने के उपरांत भी लोगों का प्रयागराज के प्रति आकषर्ण कम नहीं हुआ है युक्त विचार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नई-दिल्ली से
मातृशक्तियों का आगमन अभिनंदनीय।
निर्मल कौर ने कहा की हमें गंगा संगम स्नान करके बहुत अच्छा लगा वहा के इंतजाम व्यवस्था बहुत-बहुत अच्छे लगे। नाविकों का व्यवहार बौल चाल अच्छा रहा।
हरजिंदर कौर ने कहा कि यह हमारा बहुत बडा सौभाग्य है कि महाकुंभ प्रयागराज मे स्नान,ध्यान,सिमरन करने का अवसर प्राप्त हुआ वास्तव में यहां आकर जो आनंद की अनुभूति हुई है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता व्यवस्था अद्भुत और अकल्पनीयl
इस अवसर पर मातृशक्ति को अंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ,मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।