सर्व वैश्य सामूहिक विवाह 12 जोड़ो के साथ हुआ सम्पन्न

प्रयागराज 10 मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
सर्व वैश्य चेतना समिति प्रयागराज उत्तर प्रदेश के द्वारा सत्रहवीं सर्व वैश्य सामूहिक विवाह समारोह बलुवाघाट बारादरी से सम्पन्न हुआ । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिओम साहू ने बताया बारह जोड़ा का विवाह रिति रिवाज के साथ कराया गया जिसमे बारात जैन मंदिर से जीरो रोड दोपहर दो बजे से उठकर मान सरोवर, लक्ष्मण मार्केट, सुलाकी चौराहा, हटीया बास मण्डी, शक्ति चौराहा, होते हुए बलुआ घाट बारा दरी पहुंची द्वार पूजा जयमाला का कार्यक्रम सम्पन्न होते ही उपहार लगभग 70 सामान भेट किया गया रंगा रंग कार्यक्रम हुआ । उपस्थित गण, सह संयोजक, ओम साहू (टीपू) ,बृजेश चौरसिया, सुभाष साहू, बजरंगी साहू प्रदेश सचिव बृजेश केशरवानी, केचन सिंह, सुरेन्द्र केशरवानी, (जसरा) अशोक साहू नरेश महारानी, गनेश साहू, कुसुमलता साहू दिग्ग विजय कुशवाहा आदि लोग रहे ।