एसबीआई ने काशीधाम वृद्धाश्रम में बैट्री सहित सौर ऊर्जा पैनल डोनेट किया
बुजुर्ग निवासियों को गर्म कपड़े प्रदान किये गए
बरेली । भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर के अंतर्गत बरेली स्थित काशीधाम वृद्धाश्रम में बैट्री सहित सौर ऊर्जा पैनल की स्थापना एवं बुजुर्ग वासियों को गर्म कपड़े प्रदान किये गए।
भारतीय स्टेट बैंक अपने बैंकिंग संबंधी दायित्वों सहित अन्य सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति भी संवेदनशील रहते हुए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
महाप्रबंधक, अनिल कुमार की उपस्थिति में सीएसआर के अंतर्गत बरेली स्थित काशीधाम वृद्धाश्रम को बैटरी सहित सोलर पैनल एवं बुजुर्ग वासियों को दैनिक उपयोग हेतु सामग्री यथा राशन सामग्री, गर्म कपड़े इत्यादि प्रदान किये गये। इस आश्रम में कुल 70 वृद्ध अंत:वासी हैं जिनमें से 42 महिला अंत:वासी हैं।
संस्था द्वारा वृद्धजनों हेतु किए जा रहे सामाजिक कल्याण के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन सामग्रियों को ट्रस्ट संचालक को सुपुर्द किया।
कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक, श्री सुमन बक्शी जी ने भी वृद्धाश्रम के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं कहा कि हर कदम पर बैंक आपके साथ है। हम बैंकिंग प्रतिबद्धताओं के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के प्रति भी प्रतिबद्ध रहते हैं।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक, आनन्द कुमार मिश्रा प्रबंधक, समाज सेवी अजय राज शर्मा, रवि गोयल,गोपाल अग्रवाल, एवं अन्य अधिकारी तथा ट्रस्ट के प्रबंधन समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।