ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों मे नामांकन बढ़ाने के लिए शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे व ग्राम प्रधान पारासाराय अशोक कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल रोज जायेंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल मे चलकर नाम लिखाओ, एक दो तीन चार, पढ़ना है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा की तख़्तियाँ लिए बच्चों ने रैली मे प्रतिभाग किया।
रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र से निकलकर नये गाँव, पारासाराय बिरमापुर होते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय पर समाप्त हुई। रैली मे उच्च प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक, प्राथमिक विद्यालय नये गाँव, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राधेरमण यादव, आशुतोष पांडे, दिलीप गुप्ता वैभव त्रिपाठी संदेश वर्मा, चंदन वर्मा, ज्योति कटियार, मंजु कुमारी,सुमन, गायत्री पांडे, रूबी कुरील, शैल यादव .मो वसी, संजय मिश्र, वशिष्ट कुमार सादिक अली सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षाकाएँ उपस्थित रहे।