नालन्दा इण्टरनेशनल एकाडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन

प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम,दूषित जल का शुद्धीकरण” आकर्षण का केंद्र रहा
मोहनलालगंज। संवाददाता
नालन्दा इण्टरनेशनल एकाडमी न्यू जेल रोड मऊ मोहनलाल गंज लखनऊ में आर्ट क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
स्कूल की प्रबन्धक डा० रीता सिंह व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय ने इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित माडल एवं कला कृतियों की अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा निर्मित ‘माडल’ ‘मिट्टी की गुड़िया’ वामिका द्वारा निर्मित, ‘कागज की साइकिल’ अस्मिता सिंह द्वारा निर्मित ‘लकड़ी चम्मच का कमल’ शिवांशी शर्मा द्वारा निर्मित, ‘सोलर सिस्टम छत्रपाल शाहू एवं आर्यन कनौजिया द्वारा “दूषित जल का शुद्धीकरण” आदित्य सिंह द्वारा ‘चन्द्रयान-3’ शशांक द्वारा ‘डी०एनए० माडल’ सत्यम द्वारा ‘डायलिसिस’ रूपाली द्वारा ‘इण्डिया गेट’ इकरा बानो द्वारा निर्मित एवं ‘स्मार्ट सिटी छात्र छात्राओं द्वारा, रिंग खेल, टीम बिल्डिंग बनाना, ‘कैन्डिल खेल’ दर्शकों के विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।इस मौके स्कूल के स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।