महाकुम्भ -2025 में प्रयागराज मण्डल के स्टेशनों पर स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं की कर रहे सेवा
प्रयागराज 03.02.2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रयागराज मण्डल के स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं आरामदायक बनाने के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी एवं नैनी जंक्शन स्टेशनों पर समर्पित भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं । उत्तर मध्य रेलवे एवं अन्य क्षेत्रीय रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स ‘द्वितीय अखिल भारतीय रेलवे महाकुम्भ मेला 2025 सेवा शिविर’ के द्वारा अपनी सेवा दे रहे है।
स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर दिव्यंगजनों, बुर्जुगो एवं महिला श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं । स्काउट्स एवं गाइड्स श्रद्धालुओं के सामान को प्लेटफार्म तक पहुँचने, फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ाने, सीढ़ियों पर चढनें में सहायता, श्रद्धालुओं पंक्तिबद्ध कर स्टेशन में प्रवेश, गंतव्य की जानकारी के लिए पेम्फलेट वितरित करना, यात्री आश्रयों एवं प्रवेश द्वारों पर भीड़ नियंत्रण में सहायता, खोया-पाया केंद्र पर श्रद्धालुओं को मिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं । श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और श्रद्धालु यहा से महाकुम्भ की सुखद स्मृति लेकर जायें इसके लिए स्काउट्स एवं गाइड्स तत्परता से कार्य कर रहे है । महाकुंभ -2025 में सेवा शिविर में लगभग 250 स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा कर कर रहे हैं ।
इस सेवा शिविर को संचालित करने में मेला प्रभारी स्काउट विंग सतपाल सिंह ममता रानी नीरज सिंह मनोज कुमार यादव अभिषेक शर्मा धीरेन्द्र पटेल, एवं अन्य स्काउट लीडर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।