फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में एसडीएम ने की बैठक दिए निर्देश
उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल : ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई जिसमें ग्राम प्रधान, राशन डीलर, रोजगार सेवक, सीएससी केंद्र संचालक शामिल हुए। बैठक में एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा फार्मर रजिस्ट्री किसानों की ऑनलाइन की जा रही है। इससे किसानों को सीधा-सीधा सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। जिन किसानों को किसान निधि मिल रही है तथा छोटे बड़े किसान फार्मर रजिस्ट्री का फॉर्म जरूर ऑनलाइन करवा ताकि फसल बीमा, खाद्य सब्सिडी जैसी सरकारी योजना का लाभ सीधे मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के जरिए किसानों की फसल उत्पादन का आकलन सरकार कर सकेगी। फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया किसानों को डिजिटल पहचान प्रदान करती है जिससे सरकारी सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाती है। तहसीलदार आनंद कुमार का कहना है प्रत्येक पंजीकृत किसान को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। यह आईडी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों की पहचान के रूप में काम भी करेगी। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को ऋण भी आसानी से मिलेगा।
इसके बाद एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी ने सीएससी केंद्रों का निरीक्षण कर उनके संचालकों को निर्देशित किया सभी को फॉर्मर रजिस्ट्री का काम अति आवश्यक रूप से करना होगा।