गरीब कमजोर के मसीहा साबित हो रहे एस डी एम महोली
रिपोर्ट -वीरेश शुक्ला
दैनिक बाल जी
सीतापुर – जिले की एक तहसील के एस डी एम गरीबों कमजोर वंचितों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं । विनम्रता तथा अपनत्व की भावना के कारण एस डी एम हर फरियादी के दिल में जगह बना लेते है पूरे तहसील क्षेत्र में एस डी एम की सहृदयता के साथ तत्काल राहत देने का भाव चर्चा का विषय बना हुआ है । लोग एस डी एम की कार्य शैली की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है ।
विदित हो कि उक्त चर्चा महोली एस डी एम शशिविंद द्विवेदी की हो रही है । वह प्रशासनिक व न्यायिक कार्य के साथ साथ अधिक से अधिक समय तहसील मुख्यालय आने वाले फरियादियों को देते है । माताओं बुजुर्गों तथा बच्चों से बहुत ही आत्मीय ढंग से मिलते हैं । शशिविंद जी अपनी दरिया दिली, अपनत्व से जनता का आधा दुख तत्काल कम कर देते हैं । यही नहीं तहसील में समस्त अधिकारी कर्मचारी भी अपने अधिकारी की बडाई करते नही थकते । एस डी एम जनता को पूरा समय देने के साथ जलपान भी कराते रहते हैं । किसी फरियादी को बार बार न दौड़ना पड़े इसकी भी चर्चा अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों से करते रहते हैं । वह अपने ऑफिस के बाहर रास्ते में जहां कहीं भी कोई मिलना चाहता है तत्काल मिल कर समस्या का निस्तारण करने में विलम्ब नही करते हैं । सभी फरियादी एस डी एम से मिलकर मुस्कराते हुए जाते हैं । उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तरह ही महोली एस डी एम शशिविंद द्विवेदी भी जानता की सेवा को ही भगवान की सेवा मानते हैं । 4 माह में ही जानता का दिल जीतने वाले महोली तहसील के पहले अधिकारी बन गए हैं । क्षेत्र के लोग ऐसे कर्मशील अधिकारी को पाकर गदगद हैं ।