उत्तर प्रदेश

दो दिवसीय शिव मेला महोत्सव में पहुंचे एसडीएम नीरज द्विवेदी, विशाल दंगल का हुआ आयोजन

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल: नगला अलाई खेड़ा किरथूआ स्थित नाग नागेश्वर धाम पर आयोजित दो दिवसीय शिव मेला महोत्सव का शुभारंभ 26 फरवरी को हुआ, जो 27 फरवरी तक चला। इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मेले के दूसरे दिन 27 फरवरी को विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नीरज द्विवेदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से समाज में एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है।

मेला अध्यक्ष राज यादव ने कहा कि हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है, जिससे क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होता है। प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू कठेरिया ने कहा कि मेला स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मंच है।

सपा नेता जीवन यादव ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। पूर्व प्रधान महेश यादव ने भी इस आयोजन की सराहना की और इसे परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

सुभाष यादव ने कहा कि ऐसे मेलों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है। वहीं, अध्यापक महाराज सिंह यादव ने कहा कि मेले से सामाजिक समरसता को बल मिलता है और लोगों को मेल-मिलाप का अवसर मिलता है।

इस मौके पर हिमांशु यादव ब्लॉक अध्यक्ष लोहिया वाहिनी करहल,मनोज यादव , एस पी शर्मा, पुनीत यादव,क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और दूर-दराज से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button