एसडीएम नीरज कुमार दिवेदी ने विद्यालय में बच्चों की स्पोर्ट्स किट आकस्मिक को निरीक्षण किया

उमाकांत बाथम संवाददाता मैनपुरी
करहल : कस्बे के ब्लॉक संसाधन केंद्र के कंपोजिट विद्यालय जूनियर हाईस्कूल, कन्या प्राथमिक विद्यालय
कंपोजिट विद्यालय नाकऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर
का उपजिलाधिकारी नीरज कुमार दिवेदी ने स्पोर्ट किट का औचक निरीक्षण कर सभी सामान देखा। इस दौरान एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी ने विद्यालय में बच्चों के खेल के लिए मौजूद स्पोर्ट्स किट जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल कैरम, रस्सी, लूडो, जूडो कराटे उपकरण, क्रिकेट किट आदि सामानों का मिलान सूची के माध्यम से किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के खेलने का सामान विद्यालय में मौजूद है इसकी जांच परख करने के लिए विद्यालय में रखी स्पोर्टस किट का अवलोकन किया। सभी सामान सूची के हिसाब से सही मिला। उन्होंने अध्यापकों को निर्देशित किया सप्ताह में एक बार बच्चों को सभी प्रकार के खिल खिलाकर प्रतियोगिता भी कराया करें ताकि बच्चे मानसिक रूप से मजबूत भी रहे।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार। गोल्डी बाथम प्रधानाध्यापिका , प्रीती यादव प्रधानाध्यापिका, कृष्णमोहन प्रधानाध्यापक, मनोज कुमार, अवलेंद्र कुमार किरण देवी, गीत देवी, प्रतिभा यादव आदि मौजूद रहे।