एसडीएम ने वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद का निराकरण कराया
अवैध निर्माण को ढहा कर कब्जा मुक्त कराया , प्रधान को किया सुपुर्द
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के लहूरिवान में ग्रामीणों द्वारा खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जें को सिधौली एसडीएम ने पैमाइश कर कब्जा मुक्त कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया है।
बताते चलें कि क्षेत्र के लहूरिवान में खाली पड़ी खलिहान की भूमि गाटा संख्या 288 जिसपर गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर पूजा-पाठ के नाम पर आए दिन दो वर्ग आपस में विवाद करते थे गुरुवार को सुबह कुछ लोगों ने अवैध निर्माण व चबूतरे पर झंडा लगाने के लिए विवाद कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही अटरिया पुलिस हरकत में आयी और आनन-फानन में दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया उधर मामले की सूचना मिलने ही गुरुवार दोपहर सिधौली एसडीएम अनिल कुमार रस्तोगी सीओ कपूर कुमार थाना प्रभारी रोहित दुबे नायब तहसीलदार शशीबाला सहित भारी पुलिस बल टीम के साथ लहूरिवान पहुंचकर पैमाइश करना शुरू किया जिसमें कई विवाद कर रहे ग्रामीणों के मकान में अवैध कब्जे की जद में आ गए एसडीएम ने कहा कि इन्हें नोटिस जारी कर अवैध निर्माण ढहाया जाएगा और एसडीएम ने ग्राम प्रधान ओमकार पट्टे से कहा कि यह खलिहान की भूमि को किसी योजना में शामिल कर सौंदर्यीकरण कराने को कहा। और ग्रामीणों की सहमति से एसडीएम ने खलिहान की भूमि को जेसीबी से चारों ओर गढ्ढे खोदकर पीलर लगाकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया है। अटरिया पुलिस ने वर्षों का विवाद को निराकरण कराया। इस दौरान कानूनगो महेंद्र पांडेय क्षेत्रीय लेखपाल शशिपाल लेखपाल शिवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान ओमकार पट्टे रावत सदस्य जिंप कन्हैया भारती सुरेश सिंह सहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी व भारी पुलिस बल तैनात रहा।