उत्तर प्रदेशउरई
खाद की वितरण व्यवस्था के लिये एसडीएम का वावाई सहकारी समिति का निरीक्षण
उरई जालौन, किसानों को उर्वरक की उपलब्धता तथा वितरण व्यवस्था की हकीकत को परखने के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने वावाई की सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के निर्देश पर शीर्ष अधिकारियों को सहकारी समितियां से उर्वरक की बिक्री की निगरानी की जा रही हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने वावई में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स लिमिटेड का निरीक्षण किया गया तथा उर्वरक की बिक्री देखी उपजिलाधिकारी ने सहकारी समिति में उर्वरक की बिक्री के अभिलेखों की जांच की तथा निर्देश दिए के किसानों को सरलता पूर्वक खाद का वितरण किया जाए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाने पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।