उत्तर प्रदेश
एसडीओ मोहनलालगंज व अवर अभियंता निगोहा ने चलाया विधुत वसूली अभियान—

निगोहा। शनिवार को निगोहा कस्बे में लेसा के उपखंड अधिकारी मोहनलालगंज आशुतोष वर्मा व निगोहा उपकेंद्र के अवर अभियंता सचिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ विधुत बकायेदारों से वसूली की अदा न करने पर विधुत कनेक्शन काटे गए वही उपखंड अधिकारी आशुतोष वर्मा ने बिजली बिल बकायादारों से अपील किया कि बिल का भुगतान समय से करते रहे। शनिवार को निगोहा कस्बे में बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के घर जाकर उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बिल न अदा करने पर कनेक्शन काटे गए साथ ही एसडीओ मोहनलालगंज ने उपभोक्ताओं से अपील की बिजली समय जमा करे विछेदन से बचे।