विशेष संचारी रोग अभियान की द्वितीय समीक्षा बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी बैठक-बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.हरपाल सिंह द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में संबंधित विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की । डा. दीपेन्द्र द्वारा अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। डब्ल्यू एच ओ व यूनीसेफ द्वारा मानीटरिंग डाटा प्रस्तुत किया गया जिसमें पंचायती राज विभाग द्वारा 98%, शिक्षा विभाग द्वारा 100%,कृषि विभाग द्वारा 99%, पशुपालन विभाग द्वारा 100%, स्वच्छ भारत मिशन द्वारा 97% की गयी गतिविधियां सही पायी गयी । बैठक में मुख्य पशु अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,पंचायती राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी,नगर विकास विभाग,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनूप श्रीवास्तव, डा.कमलेश चन्द्रा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजय श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी के .एन.मिश्रा , समस्त अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपस्थित रहे ।