पंडितपुर गौशाला की व्यवस्थाएं देखी सचिव एवं प्रधान प्रतिनिधित्व ने
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत पंडितपुर की अस्थाई गौशाला की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता के साथ प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह चंदेल उर्फ भूरे, ग्राम रोजगार सेवक श्रीकांत त्रिपाठी, रनजीत सिंह चंदेल आदि मौके पर पहुंचे वहां उपस्थित केयरटेकर कल्लू सोनी व बंसी वाले आदि से गौशाला की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और स्वयं गौशाला एवं भूसा ग्रह तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखा और जो खामियां थी उनको सही करने के लिए कहा ग्राम विकास अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया कि सर्दी का मौसम आ गया है इसलिए जल्द से जल्द टीन सेट लगवाया जाएगा और छोटे गौ वंशो के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी जिससे कि छोटे गो वंशो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो वहा उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह चंदेल ने बताया कि जालौन जिलाधिकारी राजेश पांडे के निर्देशन में प्राचीन दुर्गा माता मंदिर के बगल में बने तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने का निर्देश दिया गया था अब उस तालाब की खुदाई चालू हो गई है जिससे निकलने वाली मिट्टी से गौशाला में उपस्थित तालाब जैसे गड्ढे की भराई की जा रही है बरसात में यहां पर अत्याधिक जल भराव होता है और गोवंश उसमें गिरने का खतरा बना रहता है जिसको संज्ञान में लेते हुए इस तालाब जैसे बड़े की मिट्टी से भराई करवाई जा रही है