उत्तराखण्डराज्य
सचिव शैलेश बगोली ने Jal Jeevan Mission के कार्यों की समीक्षा की
देहरादून, 18 जनवरी: सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने जल निगम, जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों का डिवीजन तथा जिलेवार, एमडी जेजेएम द्वारा अनुश्रवण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) के कार्यों की गुणवत्ता की जांच लैब टैस्टिग के माध्यम से कराई जाए तथा विभाग के अधिकारी क्षेत्र में जाकर क्वालिटी टैस्ट करवाएंगे इस कार्य के लिए विभाग के ईई स्वयं जिम्मेदार होंगे।सचिव पेयजल बगौली ने कहा कि जो भी कार्य पांच करोड़ की धनराशि से अधिक होंगे उन कार्यों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह एमडी जेजेएम द्वारा की जाएगी।