वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर संगोष्ठीआयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सिख समुदाय के 10 वे गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी सिख समुदाय के साथ-साथ संपूर्ण सनातन समाज के भी पूर्वज है उनके साहबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर के बलिदान दिवस पर आज हम सब उनको नमन कर रहे हैं । मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि मुगलों द्वारा कई कुत्सित प्रयास किए जाने के बाद, भी दोनों साहबजादो ने मुगलों का कोई प्रलोभन और बात स्वीकार नहीं की अपने प्राणों की आहुति देना स्वीकार किया दोनों ने समाज के लिए एक वीरता का संदेश दिया है जिसे हमें अपने बच्चों को निरंतर बताते रहना है प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर द्वारा लॉर्ड मैकाले द्वारा इतिहास की झूठी शिक्षा दिए जाने की आलोचना की उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिख समुदाय के सच्चे वीर सपूतों का वर्णन निरंतर किया जा रहा है और सिख समुदाय के सम्मान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह बहादुर सिंह का बलिदान हम सबको सदैव याद रहेगा राष्ट्र एवं धर्म के प्रति उनकी प्रेम भावना कभी मिटाई नहीं जा सकती। उन्होंने आगामी शहीदी सप्ताह पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला एवं संगठन से सभी मंडलों पर वीर बाल दिवस मनाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक रोहित सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अवस्थी पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखें। साथ ही सिख समुदाय के सरदार गुरुदीप सिंह, सरदार सतनाम सिंह , सुखविंदर सिंह पद्म ,रशमीत सिंह, अमरजीत सिंह गुरु दीप सिंह , सुखवीर सिंह, कुलविंदर सिंह जी, नवनीत सिंह , ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला इंदू सिंह चौहान विष्णु मौर्य जितेंद्र मेहरोत्रा, विश्राम सागर राठौड़, विष्णु मौर्य, सुनील मिश्रा अमित मिश्रा आकाश अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।