नेचर्स बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में किया गया गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। क्षेत्र के गंधौली में नेचर्स बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी पर जे.के.एग्रीजिनेटिक सीड्स लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें कम्पनी के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आर.एम.एस. गुर्जर द्वारा किसानों को फसलों के अत्याधिक पैदावार करने के लिए जे.के. सीड्स के विभिन्न फसलों के बीज के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें भिन्डी की प्रजाति विजेता भिन्डी, लानिता भिन्डी, 7315 भिन्डी व धान जे.के. 2082, जे.के. 2609 व सरसों 6901गोल्ड, 8596 व गेंहू जे.के. 5501 जे. के. 7254 व सुडान जे. के. 550021, जे. के. 550017 आदि बीजों के बारे में बताया। जिससे किसानों को जे.के. कम्पनी के अच्छे बीजों के साथ अधिक पैदावार कर सके। और यही भी बताया कि फसलों में लगने वाले रोगों से छुटकारा पाने की विधि बताई। इस अवसर पर कम्पनी के रीजनल मैनेजर नितिन कुमार सिंह, ट्रेटरी मैनेजर विवेक कुमार व ग्राम प्रधान चन्द्रमोहन लोधी, प्रधान प्रतिनिधि संदीप लोधी, कन्हैयालाल, रवि राजपूत, महेश गौतम, सरसौली प्रधान चन्द्रपाल, अश्वनी राजपूत, मनोज कुमार, अमित राजपूत, रमेश शर्मा सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।