नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज 08.03.2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती (मानित) विश्वविद्यालय के विधि संकाय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. स्वप्निल त्रिपाठी एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. शिखा खरे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
इस अवसर पर “महिलाओं की दशा एवं दिशा और महिलाओं से संबंधित विधियां” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी ० ए ० एल एल ० बी ० की छात्रा रानी पांडे, तनु पांडेय, इशिता कुशवाहा, सीतू यादव, कार्तिकेय, लोकेश पांडेय, रानी दुबे इत्यादि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। । वक्ताओं ने महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने एक अतिथि व्याख्यान वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओं की आर्थिक निर्भरता का भी आयाेजन किया। अतिथि वक्ता डाo दीप्ति श्रीवास्तव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय रहीं । डाo दीप्ति ने अपने व्याख्यान में नारी को गृह संचालन, सन्तान परवरिश एवं अपने कार्यक्षेत्र में शक्ति का रूप बताया । कार्यक्रम की आयोजिका, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिखा खरे ने बताया कि आज की नारियां पुरुषों की भाँति हर क्षेत्र पर अपना परचम लहरा रही हैं ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही डॉ मोनिका गुप्ता ने महिला दिवस को नारियों के आर्थिक निर्भरता के लिए सहयोग प्रदान किए जाने पर चर्चा की। डाo सव्यसाची, निदेशक जमुनीपुर ने अपने व्याख्यान में नारियों को पुरुषो से अधिक सक्षम होने की बात की। डॉo साधना त्रिपाठी ने धन्यावाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डाo, ममता मिश्रा, डाo मंजू शुक्ला, डाo दुर्गेश नंदनी,डाo पूजा तिवारी ,डाo यास्मीन बनो, डाo क्षमा ,डाo पुष्पांजलि, डाo रूबी रानी,शिवानी सिंह , जागृति जैसवाल, एवं सुमन कुशवाहा के साथ बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।