पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर विचार गोष्ठी आयोजित
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रजनी तिवारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोष्टी में पूर्व जिला अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा एवं भाजपा नेता अनिल सिंह द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जी के संस्मरणों पर प्रकाश डाला गया अपने उद्बोधन में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बताया की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी कुशल लेखक, कवि वक्ता व सुशासक थे वह राजनीति के अजातशत्रु थे उनके शासन के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों से देश निरंतर विकास के शिखर पर चढ़ता चला गया आज उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा यह भी बताया गया कि अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को अनुसरण करके आज भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास एवं सबके विश्वास के मूल मंत्र को साकार कर रही हैl कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में अटल जी के द्वारा किए गए अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला गया जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को विस्तार से बताया और इसके लाभ और आर्थिक क्रांति में इस योजना के क्रियान्वन के विषय में भी जिला अध्यक्ष ने विस्तार से बताया साथ ही साथ जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कारगिल विजय पर अटल नीति को भी विस्तार से बताया और अंत में उन्होंने कहा कि हम सब उनके जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं और सुशासन का अर्थ यह है कि एक ऐसा शासन जिसके द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिक को उसके अधिकार उसके कर्तव्य और राष्ट्र सेवा का भरपूर अवसर प्रदान हो सके। गोष्टी के उपरांत मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा लालबाग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राम नरेश मिश्रा, राकेश त्रिपाठी निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष नीरज वर्मा झल्लर,रमेश भार्गव दीपू , रोहित सिंह जया सिंह, सुनील मिश्रा, कंचन प्रभा पांडे संजय मिश्रा जितेंद्र मेहरोत्रा जीतू सचिन मिश्रा इंदू सिंह चौहान गोविंद भारती नैमिष रत्न तिवारी कंचन प्रभा पांडे।सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।