स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सेमिनार आयोजित
प्रयागराज १४ अक्टूबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर – 2024 तक किया जा रहा है । इसके तहत प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में, उत्तर मध्य रेलवे में सोमवार को IRTMTC प्रयागराज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य पर आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता संजीव कुमार हाण्डू MD/CH प्रयागराज की तरफ से BP, Diabetes, Cholesterol, BMI तथा कई अनेक स्वास्थ्य से संबन्धित महत्वपूर्ण बातें बताई गयी। सेमिनार के दौरान प्रश्नो के सही उत्तर देने पर एक-एक कपड़े के थैले उपहार स्वरूप दिये गए। सेमिनार के समापन पर प्रक्षुओ द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर भी दिये गए। शिवाजी कदम CEnHM द्वारा प्लास्टिक से छुटकारा पाने हेतु कई दिशानिर्देश दिए गए। कार्यक्रम में मुख्यालय से श्री शिवाजी कदम CEnHM तथा प्राचार्य IRTMTC संजय कुमार अस्थाना मौजूद थे ।