वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित

प्रयागराज ०८ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग,हिमांशु शुक्ला ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ -2025 में सेवा प्रदान करने वाले प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों के वाणिज्य निरीक्षकों एवं वाणिज्य पर्यवेक्षकों को मण्डल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । यह प्रशस्ति पत्र महाकुंभ -2025 के दौरान सेवा प्रदान करने वाले वाणिज्य विभाग के 3300 कर्मचारियों को दिया जा रहा है।महाकुंभ-2025 में प्रयागराज मण्डल के कर्मचारियों के साथ विभिन्न मंडलों के कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की थीं।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग ने कर्मचारियों के निष्ठा समर्पित कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने दिन-रात निरंतर कार्य करके महाकुंभ -2025 को सफल बनाया है ।
महाकुंभ के दौरान वाणिज्य विभाग के अथक प्रयास से डिजिटल भुगतान मे करीब 5.5 % की बढ़ोत्तरी हुई । प्रयागराज मण्डल द्वारा महाकुंभ -2025 में श्रद्धालुओं को “बहुभाषी घोषणा प्रणाली” की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी थी जो श्रद्धालुओं के लिए बेहद मददगार साबित हुयी । महाकुंभ -2025 के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा गूगल प्ले स्टोर से ‘कुंभ रेल सेवा’ ऐप का सर्वाधिक उपयोग किया गया ।