वरिष्ठ नागरिक एवं सिविल डिफेंस की पीस कमेटी की बैठक दारागंज थाने में संपन्न हुई

प्रयागराज ०५ मार्च
आगामी पर्व होली के संदर्भ में थाना दारागंज में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें दारागंज एवं अलोपीबाग के पार्षद तथा वरिष्ठ नागरिक एवं सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी एवं पोष्ट 10 के पोष्ट वार्डेन राजेश पाठक एवं डिप्टी पोस्ट वार्डेन कशीनाथ सोनकर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। दारागंज के राजेश कुमार निषाद और राजेश पाठक तथा सुभाष वैश्य ने होली और रमजान के त्योहार के संबंध में यहां पर पानी बिजली और स्वच्छता के संबंध में बाते हुई।दारागंज पोष्ट 10 के डिप्टी पोस्ट वार्डेन राजेश पाठक तथा सुभाष चन्द्र वैश्य और राजेश कुमार निषाद उर्फ पप्पू ने होली दहन व होली के समय होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। सब ने अपनी अपनी बातों को रखा। इस बैठक में दारागंज थाने का पूरा स्टाफ तथा एसडीएम संदीप मिश्रा तथा थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा,सिविल डिफेंस के शिशिर मिश्रा,सुजीत कुमार साहू, शुभम चंद्रा,कृष्ण कुमार पाठक, सोनू निषाद,वीरेन्द्र मिश्रा,प्रभात मौर्या,सौरभ चौरसिया,शैलेन्द्र मिश्रा,रवि शंकर शर्मा,इन्द्र मूरत,मोनू,जितेन्द्र सिंह,अंकुर मिश्रा,अलोपीबाग एवं दारागंज के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।