उत्तर प्रदेशसीतापुर

वरिष्ठ पत्रकार का हुआ निधन क्षेत्र में फैली शोक की लहर

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

अटरिया सीतापुर। इलाके के नहर कोठी निवासी वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा के असमय निधन होने पर उनके पुत्र ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। बताते चलें कि दैनिक जागरण अटरिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा बीते दिनों से काफी बीमारी थे उनका इलाज लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल में चल रहा था उसके बाद चिकित्सकों ने अपोलो अस्पताल रिफर किया जहां बुधवार की देर शाम चिकित्सकों ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक को मृत घोषित कर दिया बुधवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर उनके आवास बगइय्या नहर जंक्शन कोठी पहुंचा जहां रात व दिन में हजारों लोगों की अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी। श्री शर्मा जी यूपी 22 बटालियन एनसीसी में लिपिक के पद पर कार्यरत थें। गुरुवार दोपहर उनके पुत्र शिवम शर्मा ने मुखाग्नि दी वह अपनी 90 वर्षीय मां शीला शर्मा पत्नी अर्चना शर्मा छोटा पुत्र अनन्त शर्मा बड़े भाई संतोष शर्मा छोटे भाई विनोद शर्मा सहित परिवार को शर्मा छोड़कर अलविदा कह गए।इस दौरान एनसीपी बटालियन के राजकिशोर कैप्टन शादाब खान लेफ्टिनेंट सुनील कुमार पवन यादव मनु शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन महरोत्रा जगदीश शुक्ला विकास मिश्रा थाना प्रभारी रोहित दुबे राघवेन्द्र सिंह अशोक सिंह आशोक मिश्रा पत्रकार संजय पांडे ज्ञानेंद्र द्विवेदी राजेश यादव गुड्डू पांडेय वायुनायक कश्यप योगेन्द्र पांडेय शानू अवस्थी उत्तम कश्यप गोबिंद राज नरेश गुप्ता अमन राज प्रदीप सिंह तेज़ प्रताप सिंह बच्चन सिंह सुधाकर रामदास सहित इलाके के हजारों लोगों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button