उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त , प्रयागराज की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण

प्रयागराज 28 अक्टूबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

गाँधी सभागार, कमिश्नरेट परिसर, प्रयागराज में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में जैविक बाजार के संचालन हेतु संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मण्डलीय कार्यालय के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक प्रयागराज द्वारा अतिथियों के स्वागत स्वरूप एक नयी परम्परा की शुरूआत की गयी जिसमें मण्डलायुक्त को जनपद मे संचालित मिलेट्स योजनान्तर्गत कराये गये फसल प्रर्दशनों से प्राप्त श्रीअन्न जैसे रागी, साँवा, ज्वार, कगनी, बाजरा इत्यादि की बालियों से बने हुए गुलदस्ता एवं नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित जैविक सब्जियों की टोकरी देकर स्वागत किया गया, जिसका सभी उपस्थित लोगो द्वारा सराहना किया गया। उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत संचालित क्लस्टरों में जैविक विधि से रसायन मुक्त खेती की जा रही है, जिसमें तीन वर्ष के बाद ही उत्पादित उपज को विक्रय हेतु जैविक बाजार में कृषकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है एवं श्रीअन्न के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज की परिस्थिति में रसायनों का उपभोग न करने के बाद भी विभिन्न माध्यमों से रसायन हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप हम जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। मण्डलायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों से आह्वान किया कि मुण्डेरा मण्डी स्थित साप्ताहिक जैविक बाजार (बृहस्पतिवार) से रसायन रहित जैविक सब्जियों कय कर अपने परिवार के उपभोग में लायें तथा अपने समाज में इसका प्रचार-प्रसार भी करें।

एस० आर० कौशल, पूर्व निदेशक, राज्य जैविक बीज प्रमाणीकरण संस्था, उ०प्र० द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से हर व्यक्ति कैसे अपने घर पर ही किचन वेस्ट एवं वर्मी कम्पोस्ट से जैविक विधि द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियों एवं फलों का उत्पादन रसायनों का उपयोग किये बिना ही सफलतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन कर सकते हैं, जिससे अपने परिवार के लिए जैविक सब्जियों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकती है।

जैविक उत्पादों में नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप एवं उपभोग करने योग्य है, इसके परीक्षण के लिए ग्रीन टेस्ट नामक उपकरण द्वारा बैगन, कट्टू टमाटर इत्यादि का परीक्षण किया गया। नमामि गंगे योजनान्तर्गत उत्पादित सब्जियों में परीक्षणोपरान्त नाईट्रेट रसायन मानक के अनुरूप पाया गया जबकि बाजार से कय किये गए सब्जियों में नाईट्रेट रसायन मानक से अत्यधिक पाया गया।

उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्त महोदय से अनुरोध किया गया कि जैविक बाजार मुण्डेरा मण्डी में अवस्थित होने के कारण सम्भ्रान्त वर्ग नहीं पहुँच पा रहा है

यदि जनपद के प्रमुख स्थान पर विस्तार हो सकता है। मण्डलायुक्त प्रयागराज को निर्देशित किया गया कि जैविक उत्पादों की व्यवस्था हो जाय तो इसका व्यापक महोदय द्वारा श्री के० के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी जनी 2 पयुक्त स्थल का शीघ्र चयन कर अवगत 1 of 2 करायें जहाँ शहरी उपभोगताओं को जैविक सब्जिया सुलभ हो सके।

पुष्पराज सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज ने अपने सम्बोधन में बताया कि जैविक खेती ही भविष्य की पद्धति होनी चाहिए, जिससे रसायनमुक्त उत्पाद को बढावा मिल सके और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने जैविक खेती कर रहे कृषकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा जैविक कार्यक्रम में सम्मिलित उप कृषि निदेशक, प्रयागराज की पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया।

डा० रमेश मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा मण्डलायुक्त को जैविक बाजार के संवेदीकरण कार्यक्रम के कुशल नेतृत्व एवं सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button