उत्तर प्रदेशगोण्डा

सेण्ट थॉमस स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित: स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार

95% अंक के साथ उन्नति बनी स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। जिले के शिक्षा क्षेत्र मनकापुर सेण्ट थॉमस स्कूल मनकापुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम शत-प्रतिशत रहा कक्षा नर्सरी में काम्या यादव, आरुषि यादव, आयुष वर्मा क्रमश: फर्स्ट,सेकण्ड,एवं थर्ड स्थान पर रहे, एल.केजी में सत्यम यादव फर्स्ट , यू.केजी में प्रगति फर्स्ट, क्लास फर्स्ट में भूपेश कुमार यादव फर्स्ट,क्लास सेकण्ड में देवांश पटेल फर्स्ट, क्लास थर्ड में विवेक कुमार फर्स्ट, क्लास फोर्थ में दीक्षा यादव फर्स्ट, क्लास फिफ्थ में उन्नति फर्स्ट ( स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर) क्लास सिक्स में प्रखर उपाध्याय फर्स्ट, क्लास सेवेंथ में आकांक्षा राय फ़र्स्थ, क्लास आठ में सविता यादव फर्स्ट स्थान पर रहे । जिसमें स्कूल सभी टॉपर छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से मोमेंटो व प्रशस्ती पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय डायरेक्टर मुश्ताक़ अहमद ने किया ! अतिथियों ने सभी टॉपर छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया! प्रबन्धक डॉ. नौशाद ख़ान ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता पिता का अहम योगदान होता है। शिक्षक केवल प्रेरक का काम करते हैं। समय का सदुपयोग कर सिकंदर बन सकते हैं। इसके लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा।कठोर परिश्रम व लगन से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रधानाचार्य डी.के. शुक्ला ने बताया कि हम बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है। साथ हीं बेहतर तकनीकी शिक्षा देने को लेकर हमेशा प्रयासरत भी है।इस मौक़े पर शिक्षक शिक्षिक्षाएँ सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button