उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एक्यूप्रेशर संस्थान के सेवाधारी महाकुंभ में देंगे सेवा

एक्यूप्रेशर संस्थान का प्रतिनिधि मंडल कल दिल्ली के लिए होंगे रवाना

प्रयागराज २४ दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के निदेशक ए.के.द्विवेदी ने बताया कि

एक्यूप्रेशर संस्थान से एक प्रतिनिधि मंडल कल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। आयुष मंत्रालय के अंग के रूप में कार्य करने वाली संस्था “केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद्” के आमंत्रण पर एक्यूप्रेशर संस्थान की एक टीम निदेशक ए.के. द्विवेदी के नेतृत्व में दिल्ली पहुँचेगी, जहाँ एक्यूप्रेशर विधा के प्रत्येक पहलू पर चर्चा की जाएगी। एक्यूप्रेशर साहित्य प्रशिक्षण और इसके प्रभाव पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम (प्रेजेन्टेशन) भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर दो दिवसीय (२७ एवं २८ दिसम्बर, २०२४) उपचार शिविर भी आयोजित होगा। जो एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ इस विशेष आमंत्रण पर कार्यक्रम में पहुँचेंगे उनमें प्रभात वर्मा,आलोक कमलिया,विशाल जायसवाल, रमोला मदनानी,हनुमान मिश्रा और राष्ट्रीय समन्वयक एस.के. गोयल मुख्य हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक्यूप्रेशर को उसको उचित स्थान दिलाना है।
आगामी महाकुम्भ के दौरान एक्यूप्रेशर संस्थान के प्रमुख उपचारकों की एक बड़ी टीम श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तैनात रहेगी। संस्थान से सम्बद्ध देश भर में ४०० से अधिक केन्द्र हैं और उनसे जुड़े एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की नि:शुल्क सेवा हेतु मौजूद रहेंगे। स्थायी शिविर के लिए प्रशासन द्वारा एक भूमि का आवंटन हो चुका है और एक अन्य शिविर हेतु आवंटन की प्रक्रिया जारी है। संस्थान द्वारा प्रत्येक प्रशासनिक कार्यालय, संत-महात्माओं के शिविर एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अधिकाधिक श्रद्धालुओं को उपचार उपलब्ध कराने की योजना है, हमारे इस अभियान में प्रशासनिक स्तर पर सहयोग का आश्वासन एवं अनेक संतों के शिविर से उपचार केन्द्र स्थापित करने हेतु आमंत्रण प्राप्त हो रहे हैं, उपचार शिविरों में तैनात उपचारकों के रहने और भोजन आदि की व्यवस्था मुख्य शिविर के अन्तर्गत रहेगी। इस दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के मध्य एक्यूप्रेशर विधा की जानकारी पहुँचाने हेतु जन जागरण अभियान भी चलाया जाएगा।महाकुंभ में उपचार जन जागरण संबंधी सभी कार्यक्रम श्री एम.के.मिड्ढा एवं अभय त्रिपाठी के निगरानी में सम्पादित होंगी।विधान सभा के शीत कालीन सत्र के दौरान विगत् १६ से २० दिसम्बर तक विधानसभा में एक उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे संस्थान के निदेशक ए.के.द्विवेदी के नेतृत्व में आलोक कमलिया, संजीत श्रीवास्तव,विशाल जायसवाल,प्रमोद सिंह एवं सोनल दुबे ने बड़ी संख्या में विधायकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उपचार किया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विशेष रूचि दिखाते हुए अगले सत्र में भी यह शिविर आयोजित कराने की इच्छा व्यक्त की। भविष्य में संस्थान द्वारा विधान सभा अध्यक्ष की अनुमति प्राप्त करके विधानसभा में स्थायी उपचार केन्द्र स्थापित किये जाने की योजना है,जहाँ प्रतिदिन विधायकों तथा अधिकारियों का उपचार किया जा सकेगा। इस सन्दर्भ में यह भी सूचित करना है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में हनुमान मिश्र के नेतृत्व में संस्थान का स्थायी उपचार केन्द्र नियमित रूप से कार्य कर रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्य न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button