अयोध्या

सेवा परमो धर्मा ही हमारी सनातन संस्कृति की पहचान- महंत कमलनयन दास

  1. बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
    अयोध्या धाम l शनिवार देर सांय शुरू हुई चौदह कोशी परिक्रमा में आये परिक्रमार्थियों के बीच कारसेवक पुरम् के सिंहल द्वार और मणिराम दास छावनी के गंगाभवन पर पूड़ी सब्जी प्रसाद का वितरण हुआ। जिसका उद्घाटन महंत कमल नयन दास ने गंगा भवन पर तथा सिंहल द्वार पर विहिप केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने किया। इस दौरान महंत कमल नयन दास ने कहा सेवा परमो धर्मा ही हमारी सनातन संस्कृति की पहचान है। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण सामाजिक और धार्मिक सेवा है। वंही राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा यह प्रसाद वितरण का शौभाग्य विगत सात वर्षों से सीता रसोई न्यास द्वारा कारसेवक पुरम् के द्वार पर किया जाता रहा है। आज मंदिर के निर्माण के पश्चात भक्तों की भक्ति परिक्रमा में उमड़ पड़ी है। अपार भीड़ से दिख रहा है कि श्रद्धा भक्ति हमारी संस्कृति संस्कार को जीवंत रखे हुये है। इस दौरान विहिप संगठन महामंत्री विनायक देश पांडेय,शरद शर्मा, घनश्याम ,हृदयशंकर,उमेश पोडवाल, विनय तिवारी,बालचंद्र वर्मा, राजा वर्मा, पवन तिवारी बब्लू दीपक शास्त्री, राशबिहारी,रजनीश, शैलेन्द्र शुक्ल रामकथा प्रशिक्षण के शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button