मानव सेवा और गौ सेवा ही ईश्वर की सेवा- महंत भानुदास जी महाराज
बापा सीताराम अन्नक्षेत्र के माध्यम से किया जा रहा भोजन प्रसाद वितरण

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में श्री नरसिंह दास गौसेवा व संस्कृत उत्थान सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित हो रहा है l इसी के क्रम में श्री बापा सीताराम अन्नक्षेत्र श्री अयोध्या धाम में कई वर्षो से समाज सेवा के साथ मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है l बालयोगी श्री श्री 108 महन्त श्री भानु दास जी महाराज के निर्देश पर आज एकादशी के अवसर पर बिशाल भण्डारा 11 नवम्बर 2024, एकादशी के पावन पर्व पर उदया स्कूल के सामने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत भानु दास महाराज के सानिध्य में निरंतर अन्न क्षेत्र संचालित हो रहा है अयोध्या धाम में जहां बाहर से आने वाले राम भक्त श्रद्धालु एवं पर्यटक दोपहर एवं शाम को भोजन प्रसाद पाकर कृतार्थ हो रहे हैं l हनुमान मंदिर से गौ सेवा के लिए निरंतर गौशाला, संतसेवा , विद्यार्थी सेवा एवं भक्तों की सेवा गौ माता की सेवा पिछले कई वर्षों से अनवरत होता चला रहा l पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर बाल योगी श्री श्री 108 महंत भानुदास बताते हैं कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म , हमारे सनातन धर्म में सभी जीवो पर दया करना, मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं मानव मात्र की सेवा करने वाले व्यक्ति के हाथ उतने ही पवित्र और धन्य होते हैं, जितने ईश्वर की साधना करने वाले लोग l मानव सेवा करके कोई भी इंसान महान हो सकता है, क्योंकि इसे करने के लिए आपके पास कॉलेज की डिग्री होने की जरूरत नहीं है l मानव सेवा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ आपको अपने भी मानव मात्र के प्रति दया और प्रेम की जरूरत होती है l पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत भानु दास कहते हैं की मंदिर की सेवा भगवान की सेवा गौ माता की सेवा , भक्तों की सेवा के लिए ही पूज्य गुरु श्री नरसिंह दास गौ सेवा व संस्कृत उत्थान सेवा ट्रस्ट के की स्थापना की गयी है और उसी ट्रस्ट द्वारा संचालित हो रहा है l