संतो के सानिध्य में रहकर मानव सेवा जंतुओं की सेवा ही सच्चा परोपकार – महंत ओम प्रकाश दास

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरयू तट स्थित सिद्ध पीठ रोकडिया हनुमान मंदिर के महंत एवं गरीब जन कल्याण सेवा न्यास के प्रधान न्यासी महंत ओम प्रकाश दास के सानिध्य में भीषण ठंड को देते हुए गरीब लावारिस एवं कमजोर व झोपड़पट्टी में रहने वाले हजारों लोगों को कंबल वितरण किया गया l गरीब जन कल्याण सेवा न्यास के प्रधान न्यासी महंत ओम प्रकाश दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि पिछले 22 वर्षों से न्यास की ओर से भीषण ठंड को देखते हुए दिसंबर माह एवं जनवरी के माह में कंबल वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलता चला आ रहा है l गरीब जन कल्याण सेवा न्यास से जुड़े महाराष्ट्र मुंबई के देवेश दत्त उर्फ पप्पू सेठ अपने स्वर्गीय पिता दृष्टि दुमन दत्ता के पुण्यतिथि में कंबल वितरण होता है l साथ ही न्यास द्वारा गरीबों को राशन रामनगरी में सरजू घाटों पर अलाव बंदरों को सुबह चना एवं गौ माता को भूसा चुनी चोकर प्रतिदिन व्यवस्था कर बेजुबानों की भी सेवा करता चला रहा है l प्रधान न्यासी व महंत ओम प्रकाश दास ने आगे बताया की बचपन से आध्यात्मिकता व संतो के सानिध्य में रहकर मानव की शिवा जो जंतुओं की सेवा करता चला रहा हूं मानव जीवन में परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है l