गौ माता की सेवा करना हमारा धर्म है ~ सुनील कुमार राजवंशी

रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के निर्देश पर
भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी द्वारा खैराबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत जवाहरपुर व टिकरिया एवं मछरेहटा की ग्राम पंचायत परसदा की गौशालाओं मे पहुंच कर गोंवंशो को गुड़ व केला खिलाकर गौ सेवा की और आशीर्वाद लिया। सुनील कुमार राजवंशी ने लोगों को संदेश देते हुए कहा की गौ माता की सेवा हमारा धर्म है। इसी के साथ भारतीय किसान मंच के प्रदेश सचिव शैलेंद्र राज ने कहा की हर किसान भाइयों को एक-एक गाय पालनी चाहिए, वही महिला प्रकोष्ठ की सीतापुर जिला अध्यक्ष शिवकन्या ने कहा की गौ माता दूध ही नहीं बल्कि अमृत देती है सभी को गौ माता की रक्षा एवं सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शालू राजवंशी व लखनऊ मंडल अध्यक्ष रामलखन राठौर, लखनऊ महासचिव नरेंद्र राजवंशी, जिला प्रभारी सतेंद्र प्रताप, युवा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र राजवंशी, आशाराम मौर्य, अनूप राजवंशी आदि संगठन के पदाधिकारी अन्य भी उपस्थित रहे। साथ मे जवाहरपुर पंचायत सचिव जीतेन्द्र शुक्ला, टिकरिया पंचायत सचिव फरहा व ग्राम प्रधान व ब्लाक मछरेहटा ग्राम पंचायत परसदा के प्रधान युसूफ व पंचायत सेक्रेटरी प्यारे लाल आदि ने भी गौ सेवा की।