उत्तर प्रदेश

भवंस मेहता विद्याश्रम, इंफोसिस फाऊंडेशन बेंगलुरू एवं भारतीय विद्या भवन प्रयागराज की ओर से शुरू हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम

बीके यादव/ बालजी दैनिक

भवंस मेहता विद्याश्रम, इंफोसिस फाऊंडेशन बेंगलुरू एवं भारतीय विद्या भवन प्रयागराज की ओर से शुरू हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम

प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मनोज गुप्ता ने अपने भजनों से मंत्रमुग्ध किया

कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने न्यायमूर्ति सुधीर नारायण की एकल चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर किया

भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम परिसर में इंफोसिस फाऊंडेशन बेंगलुरू एवं भारतीय विद्या भवन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय “शिशिरोत्सव” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l सर्वप्रथम इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने न्यायमूर्ति सुधीर नारायण की एकल चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया यह चित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही, प्रदर्शनी के संयोजक तथा नारायण आर्ट आदमी के निदेशक रवींद्र कुशवाहा ने बताया कि अकादमी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुधीर नारायण अग्रवाल वास शैली के मूर्धन्य कलाकार है तथा ऑयल पेंटिंग भी बहुत ही खूबसूरती से करते हैं, यह विद्वान कभी भी है जिनकी आध्यात्मिक कविताओं की अनेक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं तथा वाश शैली की 12 कलाकृतियां एवं पांच तैल पेंटिंग जो भारतीय आध्यात्मिकता को अंदर समेटे हुए हैं बहुत ही भावपूर्ण एवं अनुपम कलाकृतियां है l
तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक मनोज गुप्ता ने अपने भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l उन्होंने अपने भजन की शुरुआत “विनती सुनिए हनुमान लला” से करके “मेरी चौखट पर आज चारों धाम आए हैं”, “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है”, “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन”, “जिस भजन में प्रभु का नाम ना हो”, “तेरी मंद मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी” सहित अनेकों भजनों से उपस्थित श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया, उनके साथ ऑर्गन पर शीबू चतुर्वेदी, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट एवं तबले पर सूर्या भट्ट ने संगत करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया l इसी क्रम में प्रसिद्ध गायिका शांभवी शुक्ला ने भगवान श्री राम के विवाह से संबंधित विभिन्न रस्मों पर आधारित लोक गायन शैली से लुप्त होती हुई परंपरा को जीवंत रखते हुए बहुत ही सुंदर गायन प्रस्तुत किया, तत्पश्चात कीर्ति चौधरी एवं साथी कलाकारों ने गणेश वंदना एवं ढेरिया नृत्य पर आकर्षक नृत्य करके रोमांचित कर दिया l कार्यक्रम के पश्चात समस्त कलाकारों को अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निदेशक एडवोकेट संदीप सक्सेना, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, इंफोसिस बेंगलुरू की निदेशक नागलक्ष्मी राव, प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, सुधाकर सिंह, प्रोफेसर डॉ रूबी चौधरी, प्रोफेसर डॉक्टर विवेक त्रिपाठी निराला, प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता यादव, डॉक्टर सी पी श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी सहित कई सम्मानित अतिथि, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर मधुरानी शुक्ला एवं संचालन रितिका अवस्थी ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button