अयोध्याउत्तर प्रदेश

सात दिवसीय एस0आर0 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 

अशोक कुमार वर्मा / दैनिक बालजी

बीकापुर ,अयोध्या । बीकापुर मिल्कीपुर दोनों तहसीलों की सीमा पर स्थित ग्राम सभा गयासुद्दीनपुर के होनहार युवा शिक्षक / क्रिकेट प्रेमी शिवराम यादव द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ करने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एस पी एन इंटर कालेज तिलोई अमेठी के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार मिश्रा ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।तथा उपस्थित खिलाड़ियों एवं जनसमूह का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिता करवाना बड़ी बात है इस तरह के बड़े खेलों के आयोजन के लिए एस0आर0 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक युवा शिक्षक क्रिकेट प्रेमी शिवराम यादव की सराहना करते हुये ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से खेल में बढ़ चढ़ प्रतिभाग कर प्रतिभा को निखार कर आगे आने की अपील की तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अयोध्या जनपद के समासज सेवी अजय यादव ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मौका मिलने पर गांव देहात के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए जिससे भविष्य में बड़े स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता फूलचंद यादव सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश यादव ,भाजपा नेता खुशी यादव मोहित पांडेय मनीराम रावत कानूनगों अरुण सिंह डॉक्टर भानु फूलचंद मौर्य विनोद यादव दीपक यादव निखिल आदर्श पांडेय सुमित सिंह विकास यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सहयोगी एवं दर्शक मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में अयोध्या सुलतानपुर अमेठी गोंडा सहित आस पास के जिलों की 32 टीमों ने प्रतिभा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रतियोगिता का आयोजन युवा शिक्षक शिवराम यादव महेश यादव अवधेश तिवारी उबेद खान राजबली यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बारुन बाजार और जोहन टीम के बीच शुरू हुआ। बारुन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।जिसमें जोहन टीम ने बारुन टीम को 8 विकेट से हराकर अपना परचम लहरा दिया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक शिवराम यादव ने बताया कि सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 1 जनवरी को किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को 25 000 नगद ट्राफी तथा उपविजेता को 15000 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button