युवाओं के लिए प्रेरणा है शहीद भगत सिंह जी – एस के तूफानी

शहीद भगत सिंह की राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच ने मनाई जयंती
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शशांक शेखर सिंह पुष्कर के निर्देशन में सीतापुर जिलाध्यक्ष एस के तूफानी द्वारा जिला कार्यालय में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। जिसमें शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।कार्यक्रम में संगठन जिला अध्यक्ष एस के तूफानी ने कहा कि भगत सिंह एक क्रांतिकारी थे। जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना अंग्रेजों से जमकर टक्कर ली थी। भगत सिंह का नारा “इंकलाब जिंदाबाद” आज भी युवाओं की प्रेरणा है। 28 सितंबर 2024 को उनकी 117 वी जयंती पर हम उन्हें याद कर रहे है क्योकि वे एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने अपने विचारों और बलिदान से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। आज का दिन भगत सिंह की जंयती के रुप में मनाया जाता है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 में हुआ था। महज 23 साल की उम्र में उन्होंने अपने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इस अवसर संगठन जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, संगठन मंत्री नितिन प्रकाश,जिला महासचिव अखिलेश गौतम, दुर्गेश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित रहे ।