अयोध्याउत्तर प्रदेश

23 मार्च को आयोजित होगा शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस समारोह

ग्यारह बजे से सेमिनार और तीन बजे से कवि गोष्ठी का होगा आयोजन

शेर बहादुर शेर/ बालजी हिन्दी दैनिक
जानाबाजार, अयोध्या l शहीद ए आजम भगत सिंह की शहादत दिवस 23 मार्च को समारोह पूर्वक आयोजित होगा। सेमिनार कवि गोष्टी का प्रचार प्रसार करते हुए नौजवानों के बीच पर्चा बाँट रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष व भारत की जनवादी नौजवान सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष शेर बहादुर शेर ने जाना बाजार केवटहिया, खरकिया आदि गांवो में सघन जनसंपर्क किया।और बताया कि कार्यक्रम जनपद के कुमभिया भदौली स्थित राजकरण बालिका महाविद्यालय में 11:00 बजे से आयोजित होगा । सेमिनार के मुख्य वक्ता कामरेड बादल सरोज ऑल इंडिया किसान सभा के संयुक्त सचिव होंगे। और विशिष्ट अतिथ के रूप में प्रेमनाथ राय ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के उत्तर प्रदेश के सचिव रहेंगे। तीन बजे से आयोजित होने वाली कवि गोष्ठी में सुल्तानपुर,अंबेडकर नगर, अयोध्या और लखनऊ के नामी गिरामी कवि और कवयित्री अपना काव्य पाठ करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया की कार्यक्रम को जोरदार और भव्य तरीके से मनाने के लिए खेत मजदूर यूनियन, किसान सभा सहित अन्य वामपंथी संगठनों के साथी मजबूती से जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button