आज मनायी जायेगी शहीद ए आजम भगत सिंह शहादत दिवस, सभी तैयारियां पूरी

बालजी हिन्दी दैनिक
जाना बाजार ,अयोध्या 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह शहादत दिवस पर आयोजित होने वाली सेमिनार कवि गोष्ठी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई । आयोजन स्थल का आयोजन स्थल का आयोजन समिति के नेताओं ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम में बामपंथी नेताओं के साथ जनवादी कवियों का भी जमावडा होगा ।
जानकारी देते हुए जनवादी नेता आयोजन समिति के अध्यक्ष शेर बहादुर शेर ने बताया कि जनपद के कुम्हिया ग्राम पंचायत स्थित राजकरण बालिका महाविद्यालय में शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई। इसके सफल आयोजन के लिए मायाराम वर्मा, काशीराम यादव, विनोद सिंह, शेख मोहम्मद , बाबूराम यादव, अशोक कुमार यादव ,माताबदल, सुग्रीव धुरिया ,सुरेश कुमार निषाद, तारिक इशहाक, मैनुद्दीन, रामपाल वर्मा आदि साथी अपनी अपनी मंडल और ब्रांच कमेटी में सक्रिय रूप से लगे हैं। जो अपने साथियों के साथ आयोजन स्थल पर सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएंगे ।सेमिनार के मुख्य वक्ता कामरेड बादल सरोज ऑल इंडिया किसान सभा की संयुक्त सचिव और विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रेमनाथ राय सी आई टू के उत्तर प्रदेश के सचिव के अलावा कवि सम्मेलन में लखनऊ, अंबेडकर नगर , सुल्तानपुर सहित स्थानीय जनपद की जनवादी कवि अपनी कविताओं का रसा स्वादन कराएंगे।