शाही का गौसगंज कांड मामला
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
बेघर हुए लोगों को रविवार से बसाने की तैयारी में 16 CCTV लगे, पीएसी तैनात
बरेली। शाही थाना क्षेत्र के गांव गौसगंज में दूसरे समुदाय के लोगों को बसाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। गांव में कुछ दिनों पहले पुलिस चौकी स्थापित करने के बाद अब यहां पीएसी 35 जवानों की तैनाती कर दी गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार रविवार से 24 से अधिक परिवारों के करीब 200 लोगों को बसाया जाएगा।
बृहस्पतिवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं ने थाने पहुंचकर गांव में उनके परिवारों को फिर से बसाने की मांग उठाई थी। 10 दिसंबर को सपा कार्यकर्ताओं ने भी डीएम व एसएसपी से मिलकर दूसरे समुदाय के लोगों को गांव में बसाने की मांग की थी। इसके बाद अलग-अलग दोनों समुदायों के साथ बैठकें कर गांव में शांति बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान ने बताया कि गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
19 जुलाई को हुए सांप्रदायिक बवाल में पूर्व प्रधान हीरालाल के पुत्र तेजपाल की मौत हो गई थी और दर्जनभर लोग घायल हुए थे। इसमें पूर्व प्रधान हीरालाल की तहरीर पर दूसरे समुदाय के 50 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी गांव छोड़कर चले गए थे। इस मामले में फिलहाल, करीब 50 लोग जेल में बंद हैं।
दूसरे समुदाय के लोगों को गौसगंज गांव में बसाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ ही डेढ़ सेक्शन पीएसी तैनात की गई है।
– तृप्ति गुप्ता, एसडीएम