मातृभाषा हिन्दी अपनी माधुर्य, लालित्य,अपनत्वमयी भाषा के रूप में स्थापित – शरद पाठक बाबा
10जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान करेगा भव्य कार्यक्रम
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l मातृभाषा हिन्दी अपनी विशिष्टता के बल पर ही आज विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भाषा के रूप मे जानी पहचानी जाती है,आज संपूर्ण विश्व पटल पर मातृभाषा हिन्दी अपनी माधुर्य, लालित्य,अपनत्वमयी भाषा के रूप में स्थापित हो चुकी है,आज संपूर्ण विश्व की वैश्विक मजबूरी बन चुकी है कि वह हिंदी को आत्मसात करे। उक्त उदगार आज यहाँ श्रृंगार हाट अयोध्या स्थित वैदजी के मंदिर रघुनाथ भवन में हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी व मित्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पाठक “बाबा” ने व्यक्त किया व्यक्त किया। विदित हो आगामी 10जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान द्वारा तुलसी स्मारक भवन अयोध्या मे संगोष्ठी व काव्योत्सव का आयोजन किया गया है जिसके संबंध में समाजसेवी म.दिनेश दास जी महाराज ने कहा कि हिन्दी के राष्ट्र भाषा घोषित होने पर ही भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संपूर्ण विकास होगा। बैठक का संचालन करते हुए हिन्दी संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ०सम्राट अशोक मौर्य ने सबका आभार व्यक्त करते हुए आगामी 10 जनवरी को आयोजित समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए समस्त साहित्य प्रेमियों से अपील की और कहा कि अयोध्या की धरती से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आवाज बुलंद करना होगा। संस्थान की मंडलीय प्रभारी डा०अनुराधा मौर्य ने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति व सभ्यता को संरक्षित एवं सुरक्षित करने के लिए हिंदी को पूर्ण आत्मसात करना ही होगा,उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति को बचाने के लिए हिंदी को राष्ट्रभाषा शीघ्र घोषित किया जाए। समारोह को सुचारू से संपन्न कराने के लिए तमाम साहित्यकारों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी शरण पांडिया,विधिक प्रभारी डॉ०रामकरन सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी,शिव कुमार मिश्र,जनमोर्चा के सूर्य नारायण सिंह,जयप्रकाश गुप्ता, दीपचंद राही,संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य रामकेर सिंह,गीता मिश्रा, डॉ०दुर्गेश श्रीवास्तव निर्भीक, साध्वी मनीषा दीदी,रूबी सोनी पत्रकार,अनुपमा तिवारी, डॉ०आशीष वरिष्ठ पत्रकार विकास पांडेय,महेंद्र उपाध्याय,इति प्रकाश वर्मा, गुड़िया त्रिपाठी, राजेंद्र कुमार वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार मौर्य पंकज, शुभम मौर्य, डॉ० भानु प्रताप उपाध्याय,पूजा श्रीवास्तव,ओम प्रकाश सैनी, अखिलेश कुमार गुप्ता,नरेंद्र पाठक,परमजीत कौर,सुमन दुबे,प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह “वत्स”, महामंत्री डॉ० एस.पी.द्विवेदी,गोविंद सोनी सहित तमाम साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।