उत्तर प्रदेशसीतापुर

शशांक शेखर ने राजनैतिक दल को लेकर कही यह बड़ी बात, देखिए

युवा जुड़ेगा, डटेगा और बचेगा तथा डटकर नकारात्मक राजनीति का सामना करेगा- शशांक शेखर “पुष्कर”‘

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय

सीतापुर। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच (N.Y.R.M) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर के जनपद सीतापुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने खैराबाद टोल प्लाजा एवं वैदेही वाटिका पर फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया l राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर मंच द्वारा आयोजित कार्यकर्ता एवं युवा महासम्मेलन में भाग लेने जनपद मुख्यालय पहुँचे थे l बतौर मुख्य अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने अपने जोशीले अंदाज में सफल कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों एवं युवाओं का आभार प्रकट किया तथा कार्यकर्ता एवं युवा महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं और युवाओं की मेहनत का प्रतिफल है कि मंच सीतापुर में छात्रों,नौजवानों,बेरोजगारों के साथ-साथ आम लोगों की आवाज बन चुका है मुझे खुशी है कि लगभग एक दशक के संघर्ष के बाद सीतापुर सहित उत्तर प्रदेश का युवा अब जागरुक होने लगा है यह 27 नवम्बर का दिन 2027 का आगाज है जिस दिन 65 % देश की आबादी का नौजवान जाति-धर्म की बेड़ियों को तोड़कर एक मंच पर एकजुट होगा तो नज़ारा कुछ और ही होगा प्रदेश के महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत किया जायेगा l

मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि व्यक्तिगत हितों की परवाह किये बिना राष्ट्रीय एवं सामाजिक मुद्दों पर सदैव मुखर रहा हूँ l जातिगत नेता एवं पार्टियाँ युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है l मंच लगातार जनहित में छात्रों ,युवाओं, बेरोज़गारों के प्रगति,उन्नति,उत्थान एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया , तब जाकर राजनैतिक पार्टियों को युवाओं के भूमिका व भागीदारी को महसूस कराने में सफल हो पाये है लेकिन पूंजीवाद एवं विरासत की राजनीति से राजनैतिक दल बाहर नहीं निकल पा रही है,जो आम प्रतिभावान युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती है l आम युवाओं के दर्द का एहसास सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों से सम्भव नहीं है l आम नौजवान ही देश के बेहतर भविष्य की मजबूत नींव है जो गाँव, गरीब, किसान, मजदूर के यहाँ पैदा हुआ है वहीं संघर्ष को बेहतर समझ सकता है l बेरोज़गारी की दंश झेल रहे युवाओं का साजिश के तहत शोषण एवं अपराधीकरण हो रहा है जो शोचनीय व चिंतनीय है l एक तरफ मंच युवाओं के अधिकार,सम्मान,स्वाभिमान के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा तो वही दूसरी तरफ अन्य राजनैतिक दल जातियों में बाँटकर युवाओं को एकजुट नहीं होने देना चाहती है ऐसे साजिश से युवाओं को सावधान रहने की आवश्यकता है l देश के आबादी के 65 % युवाओं के लिए युवा हित में एक बेहतर प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जो युवा देश व समाज के लिए कुछ करना चाहते है ऐसे युवाओं को मंच के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर मंच की नीतियों,कार्यक्रमों से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने का युद्ध स्तर पर कार्य करेंगे l युवा डटकर नकारात्मक राजनीति का सामना करेगा l युवा न कटेगा,न पीटेगा,न बटेगा , अब राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच से जुड़ेगा, डटेगा और बचेगा l कार्यक्रम मंच के जिलाध्यक्ष एस0के0 तूफानी की अध्यक्षता तथा स्वागत देवेन्द्र सिंह,अखिलेश गौतम, नितिन कुमार,मोतीलाल सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किया । इस मौके पर अरुण कुमार विमल (भूतपूर्व सैनिक) ,नितिन प्रकाश, अखिलेश गौतम, संजय दीक्षित ,रईस अहमद, इरफान अहमद, अंकित वर्मा, किशोर गुप्ता, सुनील कुमार, कमल सिंह (पूर्व प्रधान) भगवती प्रसाद भार्गव (पूर्व प्रमोद कुमार भार्गव , सहित हज़ारों की संख्या में युवा ,कार्यकर्ता एवं अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button